Wednesday, March 27, 2019

कॉइल Coil

कॉइल Coil

कॉइल को धातु का तार भी कहा जाता  है यह मोबाइल फोन की PCB पर दो कलर में मिलती है


1 हल्‍के काले रंग व वाइटकरल में  

2 हल्‍के नीले रंग व वाइट कलर में                                                               



कॉइल वोल्‍टेज को बैलेंस करने का काम करती है ज्‍यादातर कॉएलसीरीज कनेक्‍शन में लगी होती है

कॉइल को मल्‍टीमीटर से कैसे चैक करे

·          मल्‍टीमीटरको 200 ओह्म्‍स में सेट करे प्रोब को Coil के दोनों सिरे पर रखे तो 0.5 से 2.5 ओह्म्‍स के बीच रीडिंग मिलना चाहिए तो coil सही है

·         बीप मोड में सेट कर के coil में बीप की आवाज आती हे तो सही है

·         बीप नहीं मिलती तो coil ओपन है एसे में कॉइल हटा कर जम्‍पर लगा सकते हे

विशेष  –    

  कॉइल में + व   नहीं होताहै इसलिये इसे लगाते व हटाते समय + व - को ध्‍यान में रखने की आवश्‍यकता नहीं है coil  को L से शो किया जाता है



बूस्‍ट कॉइल  Boost Coil 

यह कॉइल से बहुत बडी होती है यह मोबाइलफोन की PCB पर काले कलर के बटन की तरह दिखती है

 बूस्‍ट कॉइल मोबाइल फोन की Display स्‍क्रीन में लगी लाइट को करेन्‍ट देती है यह करेन्‍ट के वोल्‍टेज को बढाने का कार्य करती है

बूस्‍ट कॉइल खराब होने पर स्‍क्रीन में लाइट जलना बंद हो जाती है इसके खराब होने पर जम्‍पर करे या नया लगाये ।


  



















बूस्‍ट कॉइल को मल्‍टीमीटर से check करना

·         मल्‍टीमीटर को बजर मोड पर रखे और काली - व लाल + लीड को कॉइल के वाइट कलर वाले भाग पर लगा दे   बीप की आवाज आने पर कॉइल सही है और बीप की आवाज नहीं आने पर बूस्‍ट कॉइल खराब है


कॉइल का मोबाइल फोन में उपयोग

·         क्‍वाइल का इस्‍तेमाल फ्रीक्‍वेंसी को छांटने के लिए किया जाता है इसके द्वारा रेडियो वेव या सिग्‍नल को पकडने और छोडने के लिए बहुत ज्‍यादा होता है

 मोबाइल टावर रेडियो टावरइसके उदाहरण हे विजली को बनने के लिए क्‍वाइल का ही इस्‍तेमॉल होता हे या यू कहे की बिना क्‍वाइल के इलेक्ट्रिसिटी नहीं बन सकती तो गलत नहीं होगा 

क्‍योकि डायनमो लिनसे बिजली बनाई जाती है उनमें क्‍वाइल का ही उपयोग है सिग्‍नल को बैलेंस करता है 











Copuler 


·         Coil  के कॉम्बिनेशन को copuler  कहते है यह डिस्‍प्‍ले सेक्‍शन,कैमरा सेक्‍शन नेटवर्क सेक्‍शन और ब्‍लूटूथ सेक्‍शन में सीरीज कनेक्‍शन में लगे होते है इसे बैलेंसिंग ट्रांसफार्मर भी कहते है इसे चेक करने के लिए इसके अंदर लगे coil  को चेक किया जाता है 














·          इनको चेक करने के लिए इसमें लबी कॉइल को एक एक करके चेक करते है एक भी खराब होने पर पूरा चेंज करते है या हटा कर जम्‍पर लगा सकते है

·          Copuler ज्‍यादातर डिस्‍प्‍ले सेक्‍शन में सीरीज कनेक्‍शनमें लगे होते है इनके खराब होने पर डिस्‍प्‍ले पर ग्राफिक्‍स नहीं आयेगे ऐसे में इनको हटा कर जम्‍पर लगा सकते है
·         नेटव‍र्क सेक्‍शनमें भी लगे मिल सकते हे 



















Latest post

How to Flash IMEI Number in Android Mobile Phone

How to Flash IMEI Number in Android Mobile Phone You will need to flash IMEI Number in your Android Mobile Phone after flashing Sto...

यहॉं से आप हमारे App को Download कर सकतेे है...

यहॉं से आप हमारे App को  Download कर सकतेे है...
Full_Components_Information_Hindi_and_English

Popular Posts