Wednesday, March 27, 2019

Diode

Diode  




डायोड का इस्‍तेमाल सर्किट में एसी करट को डीसी करंट में बदलने के लिए किया जाता है 

डायोड में यह गुण होता है की वह एक तरफ से करंट को गुजरने देता है और दूसरी तरफ से करंट को रोकता है 

जिसके कारण नेगेटिव करंट और पॉजिटिव करंट को अलग अलग किया जा सकता है इसलिए डायोड का प्रयोग एसी करंट को डीसी करंट में बदलने के लिए किया जाता है 

इसलिए इसका नाम रेक्टिफायर डायोड रखा गया है डायोड को सीरीज में कनेक्‍शन में लगया जाता है

इसके अलावा सर्किट में यह सुरक्षाके लिए भी इस्‍तेमाल  किया जाता है यह सर्किट में उल्‍टी सीधी सप्‍लाई देने पर भी सर्किट को नुकसान नहीं होने देता है 
इस लिए डायोड को पैरालल कनेक्‍शन  में यूज किया जाता है

एक P टाइप सेमी-कंडक्‍टर जब तक एक N  टाइप सेमी-कंडक्‍टर को मिलाकर बना होता है तो इस तरह का डिवाइस एक सेमी-कंडक्‍टर डायोड कहलाता है 

इस तरह के निर्मित P-N   जंक्‍शन ,करंट प्रभाव की दिशा के लिए लो रेजिस्‍टेंस तथा हाई दूसरी दिशा के लिए हाई रेजिस्‍टेंस प्रदान करता है 






·      P सिरे वाले को एनोड कहते है यह पॉजिटिव सिरा होता है


·      N सिरे वाले को कैथोड कहते है यह नेगेटिव सिरा होता है 

लाइट सेक्‍शन और चार्जिग, स्‍पीकर सेक्‍शन और बाकि सेक्‍सन में भी zenor डायोड में पैराललमें लगे होते     है  ( प्रोटेक्‍शन के लिए )  


Mobile PCB में डायोड का यूज़



·      Switching


·      Rectification (Diode का काम AC को DC में बदलने की क्रिया को rectification कहते है )



Diode के टाइप


·      PN Diode – नार्मल डायोड


·      LED (Liquid emitting Diode) - बीप मोड पर चेक करे जलने पर सही माना जाता है कीपैड और डिस्‍प्‍ले सेक्‍शन में लगा होता है








·      जेना डायोड – फिक्‍स वोल्‍टेज (3.6v,3.9v,4.2v) के होते है यह जितने मान के होते है उतना ही वोल्‍टेज आगे देते है 

चार्जिग सेक्‍शन में लगे होते है नार्मल डायोड की तरह चेक होते है मतलब एक एक तरफ रीडिंग आती हे एक तरफ रीडिंग नहीं आती है तो सही माना जाता है



वोल्‍टेज चेक करने के लिए इनको वोल्‍टेज देना होता है 








मल्‍टीमीटर से टेस्टिंग



·        मल्‍टीमीटर को बीप मोड पर सेट करे , सही डायोड एक तरफ वैल्‍यू बताताहै वही जहॉ रेड प्रोब होता है वह P सिरा ( एनोड) होता है और जहॉ ब्‍लैक प्रोब होता है वह N सिरा ( कैथोड )होता है तथा दूसरी तरफ ओपन (1) बताता है

·      डायोड के दोनो सिरों पर मल्‍टीमीटर के प्रोब रखने पर बीप की आवाज आने पर डायोड शोर्ट होता है
डायोड के दोनों सिरों पर रीडिंग नहीं मिले तो डायोड ओपन होता है 











Latest post

How to Flash IMEI Number in Android Mobile Phone

How to Flash IMEI Number in Android Mobile Phone You will need to flash IMEI Number in your Android Mobile Phone after flashing Sto...

यहॉं से आप हमारे App को Download कर सकतेे है...

यहॉं से आप हमारे App को  Download कर सकतेे है...
Full_Components_Information_Hindi_and_English

Popular Posts